• Foods Recipes

    All types of foods recipes in hindi

  • Health And Beauty Tips

    Tips post about health and beauty in hindi

  • Benefits

    Benefits post about foods and Fruits in hindi

बार-बार पेशाब आने की समस्या से निजात

Urine Problem

बार-बार पेशाब आने की तकलीफ 

अगर आपको बार-बार पेशाब आता है और आप इससे परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक आसान सा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिस पर अमल करने के बाद बार-बार पेशाब आने की तकलीफ से आप छुटकारा पा सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1) भुने हुए चने 

2) गुड 


इस्तेमाल करने का तरीका 


रोजाना थोड़े से भुने हुए चने खाए. फिर उसके ऊपर थोड़ा सा गुड खाए. यह अमल आप कुछ दिनों तक करते रहे. आपके बार-बार पेशाब आने की तकलीफ दूर हो जाएंगी. 


वह लोग जो बार बार पेशाब आने की समस्या से परेशान हैं. तो वह इस नुस्खे को अपनाकर अपनी तकलीफ दूर कर सकते हैं. 


दांतो के दर्द को दूर करने का नुस्खा


One Simple Way To Support Healthy Nerves In Your Arms And Feet!




















नींबू के रस के फायदे

गैर भारतीय व्यंजन

चना मसाला कैसे बनाएं

Kabuli Chana Masala Recipe

चना मसाला 

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि चना मसाला कैसे बनाते हैं. चना मसाला बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1) 200 ग्राम काबुली चना 

2) 2 चम्मच तेल 

3) 2 प्याज बारीक कटे हुए 

4) 4 टमाटर ले और उसको मिक्सर में पीसकर उसका पेस्ट बना लें 

5) थोड़ा सा आमचूर पाउडर 

6) 1 चम्मच गरम मसाला 

7) 1 चम्मच चना मसाला 

8) थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर 

9) 2-3 तेजपत्ता 

10) नमक स्वाद अनुसार

11) थोड़ा सा चाट मसाला 

12) थोड़ी सी हरी धनिया 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले पानी में नमक डालकर काबुली चने को उबाल ले. फिर एक पैन में तेल गरम करें. इसमें तेजपत्ता और कटी हुई बारिक प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून ले. अब इसमें टमाटर का पेस्ट, चाट मसाला, चना मसाला, गरम मसाला, आमचूर पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर 5 मिनट तक अच्छे से भूने. फिर उबले हुए चने डालकर 10 मिनट तक पकाएं. आखिर में ऊपर से हरी धनिया डाल दे. 


लो चना मसाला तैयार है. 


सोया शमी कबाब कैसे बनाएं