• Foods Recipes

    All types of foods recipes in hindi

  • Health And Beauty Tips

    Tips post about health and beauty in hindi

  • Benefits

    Benefits post about foods and Fruits in hindi

Vegetarian लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Vegetarian लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

इमली की चटनी कैसे बनाएं

Imli Ki Chutney Recipe

इमली की चटनी 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इमली की चटनी कैसे बनाते हैं. इमली की चटनी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें


1} गुड 

2} थोड़ा सा तेल 

3} आधा चम्मच सौंफ

4} आधा चम्मच कलौंजी 

5} थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर 

6} इमली 

7} जीरा पाउडर 

8] नमक स्वाद अनुसार 


बनाने का तरीका 


इमली को कुछ देर पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद उसमें से इमली निकालकर उसका पानी एक प्याली में अलग रख दें. गुड को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ ले. इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें. फिर इसमें सौंफ,कलौंजी, लाल मिर्च पाउडर, इमली का पानी, गुड, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं. उसके बाद इसे पकने दें. जब चटनी गाड़ी हो जाए तो उतार ले. 


लो इमली की चटनी तैयार है. 


छोले कुलचे












छोले कुलचे कैसे बनाएं

Chhole Kulche Recipe

छोले कुलचे 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि छोले कुलचे कैसे बनाते हैं. छोले कुलचे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


सबसे पहले हम छोले बनाना सीखेंगे उसके बाद कुलचे बनाना सीखेंगे तो आइए शुरू करते हैं. 


छोले बनाने का तरीका 


लगने वाली चीजें 


1} मटर जिसे वटाना भी कहते हैं 

2} हल्दी पाउडर 

3} नमक 

4] तेल 

5] बेकिंग सोडा 

6} इमली 

7} एक चम्मच मिर्ची पाउडर 

8} एक चम्मच धनिया पाउडर 

9} एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर 

10} थोड़ी सी कस्तूरी मेथी 

11} थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर 

12] एक चम्मच चाट मसाला 

13] थोड़ी सी हींग 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले मटर को 1 से 2 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद इसे प्रेशर कुकर में डालें और इसमें हल्दी पाउडर, नमक, तेल और बेकिंग सोडा डालकर उबाल लें. 


अब इमली को गरम पानी में कुछ देर भिगो कर रखें. इसके बाद इमली के पानी को छान लें.


 एक प्याली ले इसमें मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर,कस्तूरी मेथी,काली मिर्च पाउडर,नमक और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दे. 


अब एक कढ़ाही में तेल गरम करें. फिर इसमें थोड़ी सी हींग और जो मसाले हमने प्याली में बनाए थे वह डालकर पूरे मसालों को अच्छी तरह धीमी आंच पर भून लें. इसके बाद इसमें उबले हुए मटर और इमली का पानी डालकर पकाएं. 


कुलचे बनाने का तरीका 


लगने वाली चीजें 


1} 300 ग्राम मैदा 

2} थोड़ी सी बारीक पिसी हुई शक्कर 

3} थोड़ा सा बटर 

4} थोड़ा सा दही 

5} थोड़ा सा बेकिंग सोडा 

6} थोड़ा सा बेकिंग पाउडर 

7} थोड़ा सा नमक 

8} कलौंजी 


बनाने का तरीका 


मैदे को छान लें. फिर इसमें थोड़ी सी पीसी हुई शक्कर, बटर, दही. बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इसमें पानी डालकर आटे को गूंद ले. इसके बाद गूंदे हुए आटे पर थोड़ा सा तेल लगाकर गीले कपड़े से उसे ढक कर कुछ देर अलग रख दें. 


इसके बाद आटे के गोले बनाकर उसको बेल ले. इसके ऊपर थोड़ी कलौंजी डालकर बेले ताकि कलौंजी रोटी में चिपक जाए. फिर एक पेन को धीमी आंच पर गरम करें और इसमें कुलचे डालकर ढके और दोनों तरफ से धीमी आंच पर सेक ले. 


लो छोले कुलचे तैयार है. जब आप छोले कुलचे खाए तो छोलो में ऊपर से बारीक कटे हुए टमाटर और प्याज जरूर डालें. 


मूंग दाल की कचोरी











मूंग दाल की कचोरी कैसे बनाएं

Moong Dal Kachori Recipe

मूंग दाल की कचोरी 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मूंग दाल की कचोरी कैसे बनाते हैं. मूंग दाल की कचोरी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें


1} डेढ़ कप मैदा 

2] तलने के लिए तेल 

3} नमक स्वाद अनुसार 


स्टफिंग के लिए लगने वाली चीजें 


1} एक कप पीली मूंग की दाल 

2} दो चम्मच सौंफ पिसी हुई 

3} एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

4] एक चम्मच धनिया पाउडर 

5] एक चम्मच जीरा पाउडर 

6] एक चम्मच गरम मसाला पाउडर 

7} चुटकी भर लॉन्ग पिसी हुई 

8] दो चम्मच आमचूर पिसी हुई 

9] एक चम्मच शक्कर 

10] चुटकी भर हल्दी पाउडर 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले मूंग की दाल को 2 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. फिर दाल को हल्का सा पीस लें. एक कढ़ाही में तेल गरम करके मूंग की दाल और स्टफिंग के लिए लगने वाली सभी चीजों को इस में डालकर धीमी आंच पर अच्छी तरह से पकाएं. तो कचोरी में भरने वाला मसाला तैयार है. 


अब मैदे को गूंध ले और इसके गोले बना ले.अब गोलो को अपनी हथेली में लेकर दबाए और उसके बीच में मसाला भरकर बंद करके कचोरी बना ले.अब कचोरी को गरम गरम तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.


लो मूंग दाल की कचोरी तैयार है. 


बेसन का चीला













बेसन का चीला कैसे बनाएं

Besan Ka Chila Recipe

बेसन का चीला 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बेसन का चीला कैसे बनाते हैं. बेसन का चीला बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1] 250 ग्राम चना दाल 

2} 20 ग्राम अदरक बारीक कटी हुई 

3} 4-5 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 

4} हरी धनिया बारीक कटी हुई 

5} 10 ग्राम अक्खा धनिया 

6} 10 ग्राम जीरा 

7} थोड़ा सा तेल 

8} नमक स्वाद अनुसार 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले चना दाल को अच्छी तरह धोकर 2 से 3 घंटे पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद चना दाल, अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया, अक्खा धनिया और जीरा इन सब को मिलाकर इसमें थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें और पतला पेस्ट बना लें. फिर इसमें नमक डालकर अच्छी तरह मिला ले.अब गरम तवे पर तेल लगाकर दाल के पेस्ट को गोलाई में फैला दें और दोनों तरफ से सेक ले.


लो बेसन का चीला तैयार है. 


आलू सैंडविच












आलू सैंडविच कैसे बनाएं

Aaloo Sandwich Recipe

 आलू सैंडविच 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आलू सैंडविच कैसे बनाते हैं. आलू सैंडविच बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें


1} दो आलू 

2} एक छोटी वाली प्याज बारीक कटी हुई 

3} एक छोटी वाली शिमला मिर्च बारीक कटी हुई 

4} धनिया बारीक कटी हुई 

5} आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

6} एक चम्मच चाट मसाला 

7} नमक स्वाद अनुसार 

8} एक ब्रेड का पैकेट 

9} टोमेटो सॉस 

10} ग्रीन चिल्ली सॉस 

11] टमाटर स्लाइस में कटे हुए 

12} चीज़ और बटर 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले आलू को उबाल ले उसके बाद उसे छीलकर चम्मच से बारीक बारीक पीस लें. फिर इसमें बारीक कटी हुई प्याज, बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई धनिया, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक डालकर इन सब को अच्छी तरह मिलाएं. तो सैंडविच में भरने के लिए आलू मसाला तैयार है 


अब दो ब्रेड ले. एक ब्रेड पर टोमेटो सॉस और दूसरे पर ग्रीन चिल्ली सॉस लगाएं. इसके बाद एक ब्रेड पर आलू मसाला रखकर फैलाए. फिर उसके ऊपर स्लाइस में कटे हुए टमाटर रखें. फिर उसके ऊपर चीज को बारीक  घीसकर फैलाए. फिर दूसरे ब्रेड से इसे ऊपर से ढक दें. 


अब पैन गरम करें और सैंडविच को बटर लगाकर दोनों तरफ से अच्छे से सेक ले. सेकने के बाद सैंडविच को बीच में से क्रॉस काट ले. 


लो आलू सैंडविच तैयार है. 


शेजवन दही पूरी











शेजवान दही पूरी कैसे बनाएं

Shezwan Dahi Puri Recipe

शेजवान दही पूरी


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि शेजवान दही पूरी कैसे बनाते हैं. शेजवान दही पूरी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें 


1] पानी पूरी के फुगे 

2} एक या दो आलू 

3} शेजवान सॉस 

4] चिली सॉस 

5} चाट मसाला 

6} लाल मिर्च पाउडर 

7} बारीक सेव 

8} एक कटोरी दही 

9} लहसुन बारीक कटा हुआ 

10} अदरक बारीक कटी हुई 

11] थोड़ा सा तेल 

12} टोमेटो सॉस 

13] 250 ग्राम बूंदी 

14] हरी धनिया बारीक कटी हुई 

15] नमक स्वाद अनुसार 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले आलू को उबाल कर बारीक बारीक काट लें. कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें लहसुन और अदरक डालें और सुनहरा होने तक पकाएं. इसके बाद चिली सॉस, टोमेटो सॉस, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर 5 मिनट तक भूने. फिर इसमें आलू डालकर अच्छी तरह मिलाएं.


अब पानी पूरी की पूरी को तोड़कर इसमें आलू और बूंदी डालें. फिर हमने ऊपर जो मिश्रण तैयार किया है वह डालें और शेजवान सॉस डाले. इसके बाद ऊपर से दही, चाट मसाला, बारीक सेव और हरी धनिया डालकर सर्व करें.


लो शेजवान दही पूरी तैयार है. 


पंजाबी दाल












पंजाबी दाल कैसे बनाएं

Punjabi Dal Recipe

 पंजाबी दाल

 आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पंजाबी दाल कैसे बनाते हैं. पंजाबी दाल बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें


1} आधा कप राजमा 

2} आधा कप उड़द दाल

3} आधा कप चना दाल 

4] दो प्याज बारीक कटे हुए 

5] दो टमाटर बारीक कटे हुए 

6] दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

7] आधा चम्मच धनिया पाउडर

8} आधा चम्मच हल्दी पाउडर

9} आधा चम्मच जीरा पाउडर 

10] हरी धनिया बारीक कटी हुई 

11] चुटकी भर हींग 

12} नींबू, तेल और नमक 


बनाने का तरीका 


राजमा, उड़द दाल और चना दाल को 5 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखें. इसके बाद इसे कुकर में पका लें. एक कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें. फिर इसमें टमाटर डालकर पकाएं. अब इसमें पकी हुई दाल मिला ले. इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, हींग, नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह पकाएं. इसके बाद इसे ऊपर से हरी धनिया से सजा ले.


लो पंजाबी दाल तैयार है. 


कोरियन पनीर साठे











कोरियन पनीर साठे कैसे बनाएं

Corian Paneer Satay Recipe

कोरियन पनीर साठे 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कोरियन पनीर साठे कैसे बनाते हैं. कोरियन पनीर साठे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें


1} 200 ग्राम पनीर और 50 ग्राम बटर 

2} मैगी मसाला और कुछ लकड़ी की स्टिक्स 

3} तेल, थोड़ी शक्कर और नमक 

4} लहसुन ले और उस को बारीक काट लें

5} 7-8 तुलसी के पत्ते 

6} हरी मिर्च का पेस्ट बना लें 

7} चुटकी भर हल्दी पाउडर 

8} शिमला मिर्च का पेस्ट बना लें 

9} 50 ग्राम मूंगफली का पाउडर 

10} नारियल का दूध 

11} स्वीट गार्लिक सॉस 


बनाने का तरीका 


एक पैन में तेल गरम करें उसमें लहसुन डालकर भून ले. इसके बाद बटर, हरी मिर्च का पेस्ट, शिमला मिर्च का पेस्ट, मूंगफली पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, शक्कर, नारियल का दूध, तुलसी के पत्ते,  स्वीट गार्लिक सॉस और मैगी मसाला डालें. इसे अच्छी तरह पकाए तो सॉस तैयार है. अब पनीर को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें. फिर इन्हें लकड़ी की स्टिक में लगाकर सॉस में डूबा ले और भून ले .


लो कोरियन पनीर साठे तैयार है. 


दाल बाटी











दाल बाटी कैसे बनाएं

Dal Bati Recipe

दाल बाटी 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की दाल बाटी कैसे बनाते हैं. दाल बाटी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए .


सबसे पहले हम दाल बनाना सीखेंगे उसके बाद बाटी बनाना सीखेंगे तो आइए शुरू करते हैं.


दाल बनाने के लिए


लगने वाली चीजें


1} 200 ग्राम छिलके वाली मूंग दाल ले 

2} 50-50 ग्राम चना, उड़द, तुवर और मसूर दाल ले 

3} एक चम्मच घी 

4} आधा चम्मच जीरा 

5] चुटकी भर हींग 

6} आधा-आधा चम्मच हल्दी और मिर्ची पाउडर 

7} करीपत्ता, तेजपत्ता, लोंग और नमक 


बनाने का तरीका


सभी दालों को धोकर कुकर में नमक और हल्दी पाउडर डालकर दो सिटी होने तक उबालें. एक बर्तन में घी गरम करें और उसमें जीरा, करीपत्ता, लोंग, हींग, तेजपत्ता और लाल मिर्च डालकर बगार ले. इसके बाद इसे दाल में डाल कर ऊपर से हरी धनिया डाल दें. दाल तैयार है.


बाटी बनाने के लिए


लगने वाली चीजें


1} 500 ग्राम गेहूं का आटा 

2} 250 ग्राम रवा 

3} 200 ग्राम घी 

4} थोड़ी सी अजवाइन और नमक 


बनाने का तरीका 


गेहूं के आटे में रवा, घी, नमक, अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर इसमें पानी डालकर अच्छी तरह गूंद ले. आटे की पेड़े की तरह लोइया बना ले. फिर इन को अवन में रखकर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेक ले. बाटी तैयार है.


एक बर्तन में बाटी रखें और ऊपर से घी डालकर दाल के साथ खाए.


लो दाल बाटी तैयार हो गई. 


छोला भटूरा