• Foods Recipes

    All types of foods recipes in hindi

  • Health And Beauty Tips

    Tips post about health and beauty in hindi

  • Benefits

    Benefits post about foods and Fruits in hindi

Beauty Tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Beauty Tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

डेड स्किन से छुटकारा पाने के घरेलू तरीके

Remove Dead Skin

 

डेड स्किन किसे कहते हैं ?


त्वचा की देखभाल में कमी आने के कारण, धूल मिट्टी के कारण और बढ़ती हुई उम्र के कारण स्किन खराब होने लगती है. इसे ही डेड स्किन कहते हैं. डेड स्किन के कारण त्वचा की चमक चली जाती है और अगर समय पर इस पर ध्यान ना दिया जाए तो आगे चलकर यह बड़ी समस्या बन जाती है. 


डेड स्किन की निशानियां क्या है ?


1] त्वचा की परत निकलने लगती है. 

2} त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है. 

3} त्वचा की रंगत में बदलाव आ जाता है. 

4} त्वचा में खुजली होने लगती है. 


डेड स्किन से छुटकारा कैसे पाएं ?


डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही कुछ नुस्खे तैयार कर सकते हैं. जिन्हें तफ्सील से नीचे बताया गया है. आप उसे पढ़िए और डेड स्किन से छुटकारा पाएं.


1} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1] एक चम्मच ब्राउन शुगर 

2] एक चम्मच बादाम या नारियल का तेल 


इस्तेमाल करने का तरीका 


चीनी और तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले. फिर इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाकर सर्कुलर मोशन में कुछ देर मालिश करें. इसके बाद कुछ देर इसे त्वचा पर रहने दे फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह अमल हफ्ते में दो बार करें. 


2} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} दो ग्रीन टी बैग 

2} एक चम्मच शहद 

3} एक कप पानी 


इस्तेमाल करने का तरीका 


ग्रीन टी बैग को एक कप गरम पानी में डाल दें. फिर इसमें

एक चम्मच शहद डालकर मिश्रण तैयार करें. अब इस

मिश्रण को चेहरे पर लगाकर चेहरे की मालिश करें.

थोड़ी देर बाद मुलायम कपड़े से उसे पूछ ले फिर

ठंडे पानी से चेहरा धो ले. 


3} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक चम्मच चीनी 

2} एक चम्मच शहद 


इस्तेमाल करने का तरीका 


एक प्याली में चीनी और शायद को अच्छी तरह मिलाएं. फिर

इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाकर मालिश करें.

इसके बाद इसे धो ले. यह अमल हफ्ते में दो बार करें.


4} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक कप एप्सम सॉल्ट 

2} एक कप नारियल का तेल 

3} 10-12 बूंदे लेवेंडर ऑयल 


इस्तेमाल करने का तरीका 


एप्सम सॉल्ट को नारियल के तेल और लेवेंडर ऑयल  में अच्छी तरह से मिलाए. फिर इसे एक बोतल में भरकर रख दे और जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करें. इसे अपनी त्वचा पर लगाकर मालिश करें और फिर गुनगुने पानी से धो ले. इस अमल को हफ्ते में एक बार करें. 


5} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1] आधा पका हुआ पपीता 

2] दो चम्मच ओट्स 

3} दो चम्मच बादाम का तेल 


इस्तेमाल करने का तरीका 


सबसे पहले पपीते को पीस लें. उसके बाद ओट्स को पीस

लें. इन दोनों को पीसने के बाद इन्हें अच्छी तरह से मिला ले.

फिर इसमें बादाम का तेल डालकर मिश्रण तैयार करें.अब

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को पानी

से भिगो लें. इसके बाद इस मिश्रण से चेहरे पर मालिश करें.

कुछ देर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. याद रखिए कि

यह मिश्रण लगाने के बाद चेहरे पर ना फेसवॉश लगाए

और ना साबुन.


6] नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर 

2} एक चम्मच गुलाब की पत्तियों का पेस्ट 

3} एक चम्मच शहद 

4} थोड़ा सा दूध 


इस्तेमाल करने का तरीका 


सबसे पहले एक प्याली में संतरे के छिलके का पाउडर और

दूध मिलाकर पेस्ट बना ले. फिर इसमें गुलाब की पत्तियों का

पेस्ट मिलाएं. फिर इसमें शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.

फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर मालिश करें और

5 मिनट के बाद पानी से धो लें. 


7} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} दो चम्मच जौ का आटा 

2} थोड़ा सा पानी 


इस्तेमाल करने का तरीका 


एक प्याली में जौ का आटा और पानी मिलाकर मिश्रण तैयार

कर ले. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में

मालिश करें. कुछ देर रखने के बाद इसे पानी से धो लें. यह

अमल हफ्ते में दो बार करें.


8} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक चम्मच मूंग दाल पिसी हुई 

2] थोड़ी सी हल्दी 

3] एक चम्मच जैतून का तेल 


इस्तेमाल करने का तरीका 


एक प्याली में पिसी हुई मूंग दाल, हल्दी और जैतून का तेल

मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले.अब इस मिश्रण को अपने

चेहरे पर लगाकर मालिश करें. फिर 10 मिनट के बाद

गुनगुने पानी से धो लें. 


तो यह थे डेड स्किन से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे. 


Order Now Primal Beauty Secrets Skincare


गोरा होने का घरेलू नुस्खा