बार-बार पेशाब आने की तकलीफ
अगर आपको बार-बार पेशाब आता है और आप इससे परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक आसान सा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिस पर अमल करने के बाद बार-बार पेशाब आने की तकलीफ से आप छुटकारा पा सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1) भुने हुए चने
2) गुड
इस्तेमाल करने का तरीका
रोजाना थोड़े से भुने हुए चने खाए. फिर उसके ऊपर थोड़ा सा गुड खाए. यह अमल आप कुछ दिनों तक करते रहे. आपके बार-बार पेशाब आने की तकलीफ दूर हो जाएंगी.
वह लोग जो बार बार पेशाब आने की समस्या से परेशान हैं. तो वह इस नुस्खे को अपनाकर अपनी तकलीफ दूर कर सकते हैं.
दांतो के दर्द को दूर करने का नुस्खा
One Simple Way To Support Healthy Nerves In Your Arms And Feet!
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें