जख्मों के लिए लेप
दोस्तों अगर आपको जखम लग गया है. या फिर चोट लग गई है. चाहे वह जख्म पुरानी हो या फिर नई हो. अगर आप उसका इलाज करवा रहे हो और इलाज करते करते अब तक कोई फायदा नहीं पहुंचा. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पुराने से पुराने जख्मों के लिए एक लेप तैयार करने का तरीका बताएंगे. जिसे इस्तेमाल करने के बाद आपको जरूर फायदा होगा. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1) 200 ग्राम जैतून का तेल
2) 200 ग्राम शहद
3) 50 ग्राम कलौंजी
बनाने का तरीका
सबसे पहले कलौंजी को बारीक पीस लें. फिर तेल, शहद और पीसी हुई कलौंजी को अच्छी तरह से आपस में मिला लें और लेप तैयार कर ले. इस लेप को अपने जख्मों पर लगाएं. यह पुराने से पुराने जख्मों के लिए फायदेमंद है और खासतौर से शुगर के जखम के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद है.
तो आप इस लेप को तैयार करके जरूर आजमाएं.
पेट की गैस को दूर करने का तरीका
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें