पेट की गैस से निजात
बहुत से लोगों को पेट की गैस की शिकायत होती है. हर तरह की दवाइयां और घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करके उन्हें कोई फायदा नहीं पहुंचता. तो आज की इस पोस्ट में पेट की गैस का एक आसान सा इलाज हम आपको बताएंगे जिसमें आपको कोई खर्चा नहीं आएगा. हम एक ऐसा नुस्खा आपको बताएंगे जो बिल्कुल सस्ता है और आप आसानी से उसे कर सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
दोस्तों अगर आप पेट की गैस से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो बड़ी इलायची से आप इसका घर में इलाज कर सकते हैं. सुबह, दोपहर और शाम दिन में तीन बार बड़ी इलायची के 3 दाने आप 3 से 4 दिन तक खाएं. तो बहुत जल्द आपकी पुरानी से पुरानी पेट की गैस दूर हो जाएंगी. याद रखिए के बड़ी इलायची आपको तोड़े बगैर ही खानी है.
तो पेट की गैस दूर करने के लिए सस्ता और आसान नुस्खा आज ही घर पर आजमाएं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें