दाग धब्बों से निजात
अगर हम धूप में निकले तो हमारा रंग सांवला होने लगता है. या फिर किसी वजह से हमारे चेहरे पर दाग धब्बे आने लगते हैं. तो इसको दूर करने के लिए हम अलग-अलग महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन घरेलू कुछ नुस्खे ऐसे होते हैं. जिन्हें हम कम कीमत में घर पर बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आज ऐसा ही एक नुस्खा हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे जिसे घर पर आप तैयार करके अपने चेहरे की रंगत को बढ़ा सकते हैं. या फिर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है. उसको दूर कर सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
घरेलू नुस्खा
चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए या फिर चेहरे पर दाग धब्बों को दूर करने के लिए अंगूर के रस को चेहरे पर मलें और कुछ देर के लिए रहने दे. जब सूख जाए तो पानी से धो लें. यह अमल हफ्ते में तीन बार करें. तो इससे आपकी चेहरे की रंगत बढ़ जाएंगी और चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.
तो यह था चेहरे की रंगत बढ़ाने का घरेलू नुस्खा आप आज ही इसे घर पर ट्राई करें. इसे ट्राई करने के बाद आप महंगे से महंगे क्रीम भूल जाएंगे और आप की बचत भी होगी और आपको फायदा भी होगा.
अनियन ऑयल (ONION OIL) घर पर कैसे बनाएं
One Simple Way To Maintain A Flawless Skin
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें