अनियन ऑयल (Onion Oil) बनाने का तरीका
बालों की अच्छी Growth के लिए, बालों को चमकदार बनाने के लिए, बालों को काला बनाने के लिए, अनियन ऑयल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. तो आज की पोस्ट में अनियन ऑयल घर पर बनाने का तरीका हम आपको बताएंगे. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1} दो प्याज
2} थोड़े से करीपत्ते
3} आधा कप नारियल का तेल
4} आधा कप राई का तेल
बनाने का तरीका
सबसे पहले प्याज को छीले और उस को बारीक काट लें. फिर इसमें करीपत्ते डाल दे. फिर दो चम्मच राई का तेल या फिर नारियल का तेल डालें. फिर इसे मिक्सर में पीसकर इसका पेस्ट बना लें. इसके बाद एक कढ़ाही में आधा कप नारियल का तेल, आधा कप राई का तेल और प्याज का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर 25 से 30 मिनट तक अच्छे से पाकाएं.
अब इसे ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद एक कॉटन का कपड़ा ले और उस कपड़े में इस पेस्ट को डालकर एक बोतल में अच्छे से तेल को निचोड़ ले. हफ्ते में दो बार इस तेल को अपने बालों पर लगाएं.
लो अनियन ऑयल (Onion Oil) तैयार है.
One Simple Way To Maintain The Health Of Your Hair And Scalp
डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें