Dairy Milk Recipe
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Dairy Milk और Bread से किस तरह आप रेसिपी बना सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और एक नई स्वीट रेसिपी घर पर जरूर Try करें.
लगने वाली चीजें
1} चार ब्रेड
2} दो बड़ी वाली Dairy Milk
3} थोड़ा सा बटर
बनाने का तरीका
सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट ले.अब एक ब्रेड पर एक डेरी मिल्क का पैकेट फाडकर डेरी मिल्क को ब्रेड के ऊपर रख दे. फिर इसके ऊपर दूसरा ब्रेड रख दे. यह सैंडविच की तरह बन जाएगा. दूसरा सैंडविच भी ठीक इसी तरह बना ले. अब दोनों सैंडविच पर बटर लगा ले और उसे दोनों तरफ से पैन में सेक ले. इससे सैंडविच के अंदर की डेरी मिल्क पिघल जाएंगी और एक अच्छा मीठा सैंडविच तैयार हो जाएगा.
लो मीठा सैंडविच तैयार है.
पारले जी बिस्किट से लड्डू कैसे बनाएं
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें