झींगा सलाद
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि झींगा सलाद कैसे बनाते हैं. झींगा सलाद बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1} 200 ग्राम झींगा
2} दो पीली शिमला मिर्च
3} 50 ग्राम अचार बनाने का मसाला
4} दो चम्मच राई का तेल
5} नमक स्वाद अनुसार
बनाने का तरीका
सबसे पहले झींगे को साफ कर ले और उसके बाद उसे उबाल ले. शिमला मिर्च को पतली और लंबी आकार में काट लें. अब झींगे मे अचार का मसाला, नमक, राई का तेल और कटी हुई शिमला मिर्च मिलाकर सर्व करें.
लो झींगा सलाद तैयार है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें