चाइना ग्रास
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि चाइना ग्रास कैसे जमाते हैं. चाइना ग्रास जमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1) 500 ml दूध
2) 4-5 चम्मच शक्कर
3) चाइना ग्रास
4) थोड़े से बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
बनाने का तरीका
सबसे पहले दूध को उबाल ले. फिर एक पैन में दूध डालें. फिर इसमें शक्कर डालें. फिर इसमें ड्राई फ्रूट्स डाले. फिर इसमें चाइना ग्रास डालकर अच्छे से मिलाएं और दूध को अच्छे से पकाए. चाइना ग्रास आपको दुकान पर आसानी से मिल जाएगा.
अब एक कोई भी बर्तन जमाने के लिए ले और इसमें दूध को डालकर जमाने के लिए कुछ देर रख दे. जब दूध हल्का सा जमने लगे तो इसे फ्रिज के अंदर जमने के लिए रख दें. जब यह जम जाए तो उसे टुकड़ों में काट लें.
लो चाइना ग्रास तैयार है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें