स्पाइसी मीट बॉल कैसे बनाएं

Spicy Meat Ball Recipe

स्पाइसी मीट बॉल

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि स्पाइसी मीट बॉल कैसे बनाते हैं. स्पाइसी मीट बॉल बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1} 250 ग्राम मटन का कीमा 

2} एक हरी प्याज बारीक कटी हुई 

3} थोड़ा सा अदरक लहसुन का पेस्ट 

4} एक छोटा ब्रेड का पैकेट ले और उसे चुरा कर ले 

5} एक अंडा 

6} हरी धनिया बारीक कटी हुई 

7} थोड़ा सा तेल 

8} नमक स्वाद अनुसार 

9} थोड़ी सी काली मिर्च पिसी हुई 

10} चिली सॉस 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले एक प्याली में मटन का कीमा लें. फिर उसमें बारीक कटी हुई हरी प्याज, थोड़ा सा अदरक लहसुन का पेस्ट, ब्रेड का चुरा, अंडा और बारीक कटी हुई हरी धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से और मिलाएं. फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना ले. अब इन लड्डू पर तेल लगाकर इन्हें ओवन में रखकर सेक ले. इसके बाद इसे चिली सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें. 


लो स्पाइसी मीट बॉल तैयार है. 


चिकन सिंगापुरी कैसे बनाएं












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें