नारियल के लड्डू
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि नारियल के लड्डू कैसे बनाते हैं. नारियल के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1} 250 ग्राम सूखा नारियल
2} 200 ग्राम शक्कर
3} 100 ग्राम किशमिश
4} 100 ग्राम काजू
5} 100 ग्राम खसखस
बनाने का तरीका
सबसे पहले नारियल को पीस लें. फिर एक पैन में पानी और शक्कर डालकर धीमी आंच पर शक्कर की चाशनी बना लें. फिर इस चाशनी में पिसा हुआ नारियल, किशमिश, काजू और खसखस को अच्छी तरह से मिलाएं. धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं. फिर आंच पर से उतारकर इसके लड्डू बना ले.
लो नारियल के लड्डू तैयार है.
0Comments:
एक टिप्पणी भेजें