चीज कबाब कैसे बनाएं

Cheese Kabab Recipe

चीज कबाब 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की चीज कबाब कैसे बनाते हैं. चीज कबाब बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें


1} 100 ग्राम चीज 

2} 50 ग्राम पनीर 

3} 2 से 3 ब्रेड 

4} बारीक कटी हुई हरी मिर्च 

5} नमक स्वाद अनुसार 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले ब्रेड को एक प्लेट में चुरा कर ले और एक तरफ रख दे. इसी तरह चीज को भी चम्मच से पीसकर एक तरफ रख दें. अब चीज, पनीर, ब्रेड का चूरा, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और नमक को अच्छी तरह से मिला दे. फिर इसका रोल बनाकर सीक में लगाकर ओवन में सेक ले. इसके बाद इसे काट कर सर्व करें.


लो चीज कबाब तैयार है. 


चना पालक कैसे बनाएं












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें