डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

Dark Circle Removal Cream

डार्क सर्कल 


आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों से हर कोई परेशान हो जाता है. इससे खूबसूरती में बिगाड़ पैदा होता है. तो हर कोई इस से छुटकारा पाना चाहता है. तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आंखों के नीचे बनने वाले काले घेरों से छुटकारा कैसे पाए. इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे हम आपको बताएंगे. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


1} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक टमाटर 

2} एक चम्मच नींबू का रस 

3} थोड़ा सा बेसन 

4} थोड़ी सी हल्दी 


इस्तेमाल करने का तरीका 


टमाटर, नींबू का रस, थोड़ा सा बेसन और थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर पीस लें. फिर इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों और लगा ले. कुछ देर इसे रहने दे. इसके बाद पानी से धो लें. इस अमल को हफ्ते में तीन बार करें.


2} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} खीरा या फिर आलू 


इस्तेमाल करने का तरीका 


खीरा या फिर आलू के गोल सलाइस बनाएं और इसे अपनी आंखों के ऊपर रखे. कुछ देर इसे रहने दे. उसके बाद इससे अपनी आंखों के चारों और मसाज करें. 


3} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} टी बैग 


इस्तेमाल करने का तरीका 


टी बैग को फ्रिज में रखकर ठंडा कर ले. इसके बाद इस ठंडे टी बैग से अपनी आंखों के चारों और मसाज करें. इससे आंखों की सूजन और आंखों के काले घेरे दूर होते हैं.


4} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} बादाम का तेल 


इस्तेमाल करने का तरीका 


रात में बादाम का तेल अपनी आंखों के चारों और लगाकर सो जाएं और सुबह चेहरा धो ले.


5} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} गुलाब पानी 


इस्तेमाल करने का तरीका 


गुलाब पानी को अपने पूरे चेहरे पर और आंखों के नीचे लगा ले. गुलाब पानी से चेहरे में चमक पैदा होती है.


6} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} पुदीने की पत्तियां 


इस्तेमाल करने का तरीका 


पुदीने की पत्तियों को पीस लें और इसे अपनी आंखों के चारों और लगा ले. कुछ देर रहने दे. उसके बाद पानी से धो लें.


तो यह थे डार्क सर्कल को दूर करने के नुस्खे.


Real Beauty


चेहरे को चमकदार बनाने के लिए घरेलू उपाय












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें