बेक्ड कोकोनट पुडिंग
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बेक्ड कोकोनट पुडिंग कैसे बनाते हैं. बेक्ड कोकोनट पुडिंग बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1] 50ml कोकोनट क्रीम (जिसे हम नारियल की मलाई भी कहते हैं)
2} दो अंडे
3} 60 ग्राम शक्कर
4} 100ml दूध
5} थोड़ा सा बटर
बनाने का तरीका
सबसे पहले अंडे में शक्कर मिलाकर शक्कर पिघलने तक उसे फेटते रहे. एक अलग बर्तन में दूध और कोकोनट क्रीम को अच्छी तरह से मिलाएं. अब इस मिश्रण को धीरे-धीरे अंडे वाले मिश्रण में मिलाएं. इसके बाद एक मोल्ड या फिर बर्तन में बटर लगाएं. फिर तैयार किए हुए मिश्रण को इसमें डालें और 200 डिग्री सेल्सियस पर ओवन में 25 से 30 मिनट तक बेक करें. ओवन से निकाल कर ठंडा होने दें.
लो बेक्ड कोकोनट पुडिंग तैयार है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें