चेहरे को चमकदार बनाने के लिए घरेलू उपाय

Glowing Face Tips

चमकदार त्वचा 


आज की इस पोस्ट में हम चमकदार त्वचा पाने के लिए कुछ नुस्खे सीखेंगे. जिन्हें आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


1} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक केला 

2} थोड़ा सा दूध 


इस्तेमाल करने का तरीका 


केले को मसल लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट तक रहने दे. उसके बाद पानी से धो लें. 


2} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक चम्मच शहद 

2} थोड़ा सा नींबू का रस 


इस्तेमाल करने का तरीका 


शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं.15 मिनट तक इसे रहने दे. उसके बाद चेहरे को धो ले. इससे चेहरे की त्वचा कोमल, मुलायम और चमकदार हो जाती है.


3} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक अंडा 

2} एक चम्मच शहद 


इस्तेमाल करने का तरीका 


अंडे के सफेद वाले हिस्से में एक चम्मच शहद मिला ले. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट तक रहने दे. उसके बाद पानी से धो ले.


4} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1] एक चम्मच अखरोट का पाउडर 

2} एक चम्मच शहद 

3} थोड़ा सा नींबू का रस 


इस्तेमाल करने का तरीका 


अखरोट का पाउडर, शहद और नींबू का रस तीनों को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक रहने दे. उसके बाद पानी से धो लें. 


5} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक टुकड़ा पका हुआ पपीता 


इस्तेमाल करने का तरीका 


पपीते को अपने चेहरे पर मले. इससे आपका चेहरा साफ सुथरा और चमकदार हो जाता है.


6} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} दो चम्मच हल्दी 

2} दो चम्मच संतरे का रस 


इस्तेमाल करने का तरीका 


हल्दी और संतरे के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट तक रहने दे. उसके बाद पानी से धो ले.


7] नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} एक केला 

2} एक चम्मच शहद 

3} थोड़ा सा नींबू का रस 


इस्तेमाल करने का तरीका 


केले को मसल लें. फिर इसमें शहद और नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. आधा घंटा रहने दे. उसके बाद पानी से धो ले.


8} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} थोड़ी सी पत्ता गोभी 


इस्तेमाल करने का तरीका 


पत्ता गोभी को काटकर पानी में उबाल ले. उसके बाद इस पानी से अपना चेहरा धो ले. इससे चेहरा चमकदार होता है.


9} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1} आम का छिलका 

2] थोड़ा सा मिल्क पाउडर 


इस्तेमाल करने का तरीका 


आम के छिलके को पीसकर उसमें मिल्क पाउडर मिला दे. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए. कुछ देर रखें उसके बाद पानी से धो ले.


10} नुस्खा 


लगने वाली चीजें 


1] दो चम्मच कॉर्नफ्लोर आटा 

2} एक अंडा 


इस्तेमाल करने का तरीका 


अंडे के सफेद वाले हिस्से में दो चम्मच कॉर्नफ्लोर आटा मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 20 से 25 मिनट रखने के बाद इसे पानी से धो ले. 


तो यह थे चमकदार चेहरा पाने के कुछ नुस्खे. 


One Simple Way To Maintain A Flawless Skin


गोरा होने के कुछ नुस्खे.












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें