चपाती चाट कैसे बनाएं

Chapati Chat Recipe

चपाती चाट 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि चपाती चाट कैसे बनाते हैं. चपाती चाट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1} 4-5 चपाती 

2} तलने के लिए तेल 

3} एक कप मीठी दही (दही में शक्कर डालकर उसको मीठा कर ले) 

4} इमली की चटनी 

इमली की चटनी अगर आप घर पर बनाना चाहते हैं तो यह पढ़िए 

5} चाट मसाला 

6} लाल मिर्च पाउडर 

7} जीरा पाउडर 

8} नमक स्वाद अनुसार 

9} हरी धनिया बारीक कटी हुई 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले चपाती के छोटे-छोटे टुकड़े तोड़कर तेल में तले. इसके बाद एक प्याली में तले हुए टुकड़े डालकर उसके ऊपर मीठी दही, इमली की चटनी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर आखिर में ऊपर से चाट मसाला और हरी धनिया डाल दे.


लो चपाती चाट तैयार है. 


इमली की चटनी












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें