बनाना हलवा कैसे बनाएं

Banana Halwa Recipe

बनाना हलवा 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बनाना हलवा कैसे बनाते हैं. बनाना हलवा बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1} एक कप रवा 

2} डेढ़ कप शक्कर 

3} आधा कप पिघला हुआ घी 

4} दो कप केले बारीक कटे हुए 

5} दो कप दूध 

6} आधा कप पानी 

7} थोड़े से काजू 

8} चुटकी भर पीला कलर 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले एक कढ़ाही में दो चम्मच घी डालकर उसे गरम करें. उसके बाद इसमें काजू डालकर काजू को भून ले. फिर इसमें रवा मिलाकर इसे भी हल्का सा भून लें. इसके बाद इसमें शक्कर, बचा हुआ घी, केले के टुकड़े, दूध, पानी और पीला कलर डाल कर अच्छे से पकाएं. 


लो बनाना हलवा तैयार है. 


चावल का जर्दा कैसे बनाएं












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें