झुर्रियां किसे कहते हैं ?
जब त्वचा अपनी प्राकृतिक तनाव को खो देती है तो त्वचा सिकुड़ने लगती है. त्वचा की इसी सिकुड़न को झुर्रियां कहते हैं.
झुर्रियों के कारण क्या है ?
पारिवारिक इतिहास, बढ़ती हुई उम्र, ज्यादा धूम्रपान और धूप में रहने के कारण चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है.
झुर्रियों से कैसे छुटकारा पाएं ?
झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ नुस्खे बताएंगे. जिन्हें आप घर पर तैयार करके इस्तेमाल कर सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
1} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} एक अंडे की सफेदी (अंडे का सफेद वाला हिस्सा)
इस्तेमाल करने का तरीका
अंडे की सफेदी को अच्छी तरह फेट ले. इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दे. सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से इसे धो ले. यह अमल हफ्ते में दो बार करें .
2} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1] एक चम्मच एलोवेरा जेल
2} अंडे का सफेद वाला हिस्सा
इस्तेमाल करने का तरीका
एलोवेरा जेल और अंडे के सफेद वाले हिस्से को एक बर्तन में अच्छी तरह से मिला ले. फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाकर मालिश करें. आधा घंटा इसे ऐसे ही छोड़ दे. इसके बाद गुनगुने पानी से धो ले. यह अमल हफ्ते में दो बार करें.
3} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} पपीते का टुकड़ा
2} केले का टुकड़ा
इस्तेमाल करने का तरीका
एक प्याली में पपीते और केले के टुकड़े को चम्मच से पीसकर अच्छी तरह मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर ले. फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक इसे अपनी त्वचा पर रखें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह अमल हफ्ते में दो बार करें.
4} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} एक चम्मच हल्दी पाउडर
2] आधा चम्मच गन्ने का रस
इस्तेमाल करने का तरीका
हल्दी पाउडर और गन्ने के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना ले. फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे अपनी त्वचा पर रखें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह अमल हफ्ते में दो बार करें.
5] नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} एक कीवी (एक फल है)
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले कीवी को छील ले. इसके बाद इस को पीसकर उसका पेस्ट बना ले. फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे अपनी त्वचा पर रखें. इसके बाद इसे पानी से धो ले. यह अमल हफ्ते में एक बार करें.
6} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} आधा चम्मच नारियल का तेल
इस्तेमाल करने का तरीका
हाथों में नारियल का तेल लेकर अपनी त्वचा पर मसाज करें. जब तक नारियल का तेल सुख ना जाए उस वक्त तक मसाज करते रहे. फिर रात भर इसे यूं ही रहने दें और सुबह मुंह धो ले. यह अमल हर दिन रात में करें.
7} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1] अरंडी का तेल
2] रुई का टुकड़ा
इस्तेमाल करने का तरीका
एक प्याली में थोड़ा सा अरंडी का तेल निकाल ले और रूई को इस में भिगोकर अपनी त्वचा पर लगाएं. रात भर इसे यूं ही रहने दें और सुबह मुंह धो ले.
8} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} अंगूर के बीज का अर्क
इस्तेमाल करने का तरीका
अंगूर के अर्क को हाथों में लेकर त्वचा पर मसाज करें. फिर इसे कुछ देर रहने दे. फिर पानी से धो ले. यह अमल कुछ हफ्ते रोजाना करें.
यह थे झुर्रियों को दूर करने के कुछ नुस्खे.
Order Now Anti-Aging Secrets Look Like A Young
lडेड स्किन से छुटकारा कैसे पाएं ?
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें