गोरापन
आज के इस दौर में हर कोई गोरा होना चाहता है. इसके लिए बाजार से महंगी क्रीम भी खरीद कर इस्तेमाल करता है. लेकिन आज की इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताए जाएंगे जिनको आप घर पर ही तैयार करके गोरा हो सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
1} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1] शहद
इस्तेमाल करने का तरीका
शहद का लेप चेहरे और गालों पर करें. जब यह सूख जाए तो उंगलियों से चेहरे का मसाज करें. इसके बाद पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ कर ले. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
2} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} दो चम्मच सोयाबीन का आटा
2} एक चम्मच दही
3} शहद
इस्तेमाल करने का तरीका
सोयाबीन का आटा, दही और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के बाद अपना चेहरा धो लें.
3} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} कुछ बादाम
2] गुलाब के फूल की पत्तियां
3] थोड़ी सी चिरौंजी
4} थोड़ी सी पीसी हुई जायफल
5} थोड़ा सा दूध
इस्तेमाल करने का तरीका
बादाम, गुलाब के फूल की पत्तियां, चिरौंजी और पिसी हुई जायफल को रात भर दूध में भिगोकर रखें. सुबह इसको पीसकर उसका पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं.
4} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1] आम के पत्ते
2} जामुन
3} दारू हल्दी
4] गुड
5] हल्दी
इस्तेमाल करने का तरीका
आम के पत्ते, जामुन, दारूहल्दी, गुड और हल्दी को मिलाकर इसका पेस्ट बना ले. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए .कुछ देर रखें उसके बाद धो लें.
5} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1} एक चम्मच दही
2} दो चम्मच जैतून का तेल
3] आधा चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका
दही, जैतून का तेल और नींबू के रस को मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. फिर गरम पानी से इसे साफ कर ले. इसके बाद अपना चेहरा धो लें.
6} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1] दो चम्मच दही
2} एक चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका
दही और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर रहने दे उसके बाद चेहरा धो लें.
7} नुस्खा
लगने वाली चीजें
1] दो चम्मच शहद
2} एक चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका
शहद और नींबू का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट तक इसे रहने दे उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
तो यह थे गोरा होने के कुछ नुस्खे.
Order Now Skin Whitening Forever Cream
झुर्रियों से कैसे छुटकारा पाएं
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें