फ्रेंच टोस्ट
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फ्रेंच टोस्ट कैसे बनाते हैं. फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1} एक ब्रेड का पैकेट
2} चार अंडे
3} स्ट्रॉबेरी जैम
4] काजू बारीक कटे हुए
5} बटर
बनाने का तरीका
सबसे पहले अंडे को अच्छी तरह फेट ले और एक तरफ रख दें. इसके बाद ब्रेड के चारों किनारों को काट ले. फिर ब्रेड पर स्ट्रॉबेरी जैम और बटर लगाएं. अब उस पर काजू के टुकड़े डालें और उसके ऊपर दूसरा ब्रेड रख दे. फिर इसे फेटे हुए अंडे में डुबोकर एक पैन में तेल लगाकर दोनों तरफ से सेक ले.
लो फ्रेंच टोस्ट तैयार है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें