चिकन बर्गर कैसे बनाएं

Chicken Burger Recipe

चिकन बर्गर 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि चिकन बर्गर कैसे बनाते हैं. चिकन बर्गर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


लगने वाली चीजें 


1] एक बर्गर बन 

2} एक चिकन ब्रेस्ट 

3} दो चम्मच मेयोनीज़ 

4} एक चम्मच बटर 

5} एक चम्मच सलाद ऑयल 

6} 2-3 पालक की पत्तियां 

7] एक चीज स्लाइस

8] आधा चम्मच वोरसेस्टरशायर सॉस 

9} नमक और काली मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार 


बनाने का तरीका 


सबसे पहले चिकन ब्रेस्ट को पतले कवर में काट लें. फिर इसमें सलाद ऑयल, वोरसेस्टरशायर सॉस,नमक और काली मिर्च पाउडर को मिलाकर इसे 30 मिनट तक मेरीनेट होने के लिए रख दें. इसके बाद इसे भून ले. अब बर्गर बन को बीच में से दो करके उसे बटर लगाएं और अच्छे से सेक ले. इसके बाद बर्गर बन में सबसे पहले पालक की पत्तियां रखें फिर चिकन ब्रेस्ट का कवर फिर चीज स्लाइस रखें फिर इसके ऊपर मेयोनीज़ 

लगाएं और ऊपर से दूसरा बन रखकर हल्का सा गरम करके सर्व करें. 


लो चिकन बर्गर तैयार है. 


चिकन हरी मिर्च














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें