स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम कैसे बनाते हैं. स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1] दुकान से कोई भी सादा वाला आइसक्रीम ले
2} आधा कप फ्रेश क्रीम
3] तीन-चार चम्मच स्ट्रॉबेरी क्रश
4] कुछ स्ट्रॉबेरी सजाने के लिए
बनाने का तरीका
आइसक्रीम में फ्रेश क्रीम मिलाकर हल्के से झाग आने तक फेटे. इसके बाद इसमें स्ट्रॉबेरी क्रश डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे प्लास्टिक के कंटेनर में डाले ऊपर से स्ट्रॉबेरी से सजा ले और ढक दें. इसके बाद फ्रीजर में जमने के लिए रख दें.
लो स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम तैयार है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें