बेसन के लड्डू कैसे बनाएं

Besan Ke Laddu Recipe

 बेसन के लड्डू 


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बेसन के लड्डू कैसे बनाते हैं. बेसन के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. 


लगने वाली चीजें 


1] बेसन 

2] शक्कर पिसी हुई 

3} घी 

4} इलायची पाउडर 

5} काजू बारीक कटे हुए 


बनाने का तरीका 


एक कढ़ाही में घी गरम करके उसमें बेसन डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूने. ठंडा होने पर इसमें पीसी हुई शक्कर, इलायची पाउडर और काजू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिलाएं.अब थोड़ा सा घी पिघाल ले और इस मिश्रण में डालकर लड्डू बना ले. 


लो बेसन के लड्डू तैयार है. 


बालूशाही













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें