वनटन सूप
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वनटन सूप कैसे बनाते हैं. वनटन सूप बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
लगने वाली चीजें
1} 250 ग्राम मैदा
2} एक अंडा
3} एक चिकन का टुकड़ा
4} वाइट पेपर पाउडर
5} नमक स्वाद अनुसार
बनाने का तरीका
चिकन को बारीक काट लें. इसमें वाइट पेपर पाउडर और नमक मिलाकर एक तरफ रख दें. मैदे में अंडा डालकर पानी के साथ गूंध ले. अब इसकी लोई बनाकर लंबाई में बेल ले. इसके बाद इसमें चिकन भरकर लपेटते हुए पोटली बना लें. फिर इसे पानी में उबाल ले. इसके बाद इसी पानी में वाइट पेपर और नमक डालें और कुछ देर पकाएं फिर गरम गरम सूप सर्व करें.
लो वनटन सूप तैयार है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें