स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम कैसे बनाएं

Strawberry Ice Cream Recipe

स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम कैसे बनाते हैं. स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए .


लगने वाली चीजें 


1} दुकान से कोई भी सादी आइसक्रीम ले. अगर आप घर पर ही आइसक्रीम बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़िए इस में आइसक्रीम बनाने का तरीका बताया गया है.

2} 10-12 स्ट्रॉबेरी 

3} 2-3 चम्मच शक्कर 

4} आधा कप क्रीम 

5} थोड़ा सा दूध 


बनाने का तरीका 


स्ट्रॉबेरी के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें इसके बाद एक बर्तन में थोड़ा सा दूध डालें, शक्कर डालें और स्ट्रॉबेरी डालें फिर उसे अच्छी तरह पका लें और एक तरफ रख दें. अब आइसक्रीम के टुकड़े कर ले और उसे फेटे. इसके बाद इसमें क्रीम मिलाएं और हल्के से झाग आने तक और फेटे. अब स्ट्रॉबेरी मिलाकर 2-3 मिनट तक फिर से फेटे. इसके बाद एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दे. फिर फ्रिज से निकालकर स्ट्रॉबेरी के स्लाइस काटे और आइसक्रीम को सजा ले .


स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम तैयार है. 


चाइना ग्रास जमाने का तरीका


1 Comments: