बनाना एंड वॉलनट केक कैसे बनाएं

Banana & Walnut Cake Recipe

बनाना एंड वॉलनट केक


आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की बनाना एंड वॉलनट केक कैसे बनाते हैं. बनाना एंड वॉलनट केक बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए .


लगने वाली चीजें 


1} 100 ग्राम बटर ले 

2} 100 ग्राम शक्कर का पाउडर ले 

3} दो अंडे ले 

4} एक कप केला पिसा हुआ 

5} एक केला ले और उसके गोल सलाईस बना ले 

6} थोड़ा सा अखरोट बारीक कटा हुआ 

7} 200 ग्राम मैदा ले 

8} आधा चम्मच दालचीनी पाउडर 

9} एक चम्मच बेकिंग पाउडर 

10} एक चम्मच वेनीला एसेंस 

11} 5-6 अखरोट आधे कटे हुए 


बनाने का तरीका 


एक बर्तन में बटर और शक्कर पाउडर को मिलाकर उसे अच्छी तरह फेटे .फिर इसमें एक-एक करके अंडा डालें और फेटते रहे. इसके बाद पीसा हुआ केला और वेनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. एक बाउल में मैदा और बेकिंग पाउडर छान ले .फिर इसमें दालचीनी पाउडर और बारीक कटा हुआ अखरोट मिलाएं. अब इसे फेटे  हुए मिश्रण में मिला दे  मिलाने के बाद उसे हिलाए ना और ओवन में 180 डिग्री पर 40 मिनट तक उसे बैक करें. बैक होने के बाद गोल कटे हुए केले की सलाईस और अखरोट से उसे सजा ले. 


लो बनाना एंड वॉलनट केक तैयार है. 


बेक्ड कोकोनट पुडिंग कैसे बनाएं


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें